Gujarat Election 2017: Narendra Modi जब पहुंचे Ambaji Temple |वनइंडिया हिन्दी

2017-12-12 5

Gujarat Election 2017: Modi visits Ambaji Temple ahead of phase 2 of Gujarat polls. Ahead of phase 2 of Gujarat polls, Prime Minister Narendra Modi visited Ambaji Temple in Banaskantha on Tuesday.

नरेंद्र मोदी ने गुजरात चुनाव साधने के लिए आकाश से लेकर पानी तक का रास्ता अख्तियार कर लिया है... अहमदाबाद में रोड शो कैंसिल होने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रचार का नया तरीका चुना। वह सी प्लेन के जरिए साबरमती रिवर फ्रंट से धरोई डैम पहुंचे। इसके बाद वह सड़क रास्ते से अंबाजी मंदिर के दर्शन करने पहुंचे।
बता दें कि गुजरात विधान सभा चुनाव के प्रचार के लिए पीएम मोदी और कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी दोनों ही ने अहमदाबाद में रोड शो की इजाजत मांगी थी। दोनों आज ही रोड शो करना चाहते थे, लेकिन पुलिस ने किसी को भी इजाजत नहीं दी थी।